-
1.
कनवास
एक मोटा कपड़ा जिससे नावों के पाल और जूते आदि बनते हैं, यह सन या पटसन में बनता है
-
2.
कन्वास
सूत, सन, पट्ट,आदि का वस्त्र जो तंबू, पाल या चित्र बनाने के काम में लिया जाता है
-
3.
कैन्वास
एक प्रकार का मोटा विलायती कपड़ा जिसके परदे, जूते आदि बनाए जाते हैं और जिस पर तैल चित्र अंकित होते हैं
-
4.
कनवासिंग
वोटरों या मतदा- ताओं से वोट माँगना, वोट पाने के लिये उद्योग करना, लोगों को पक्ष में करने के लिये समझाना बुझाना, लोकमत को पक्ष में करने का उद्योग करना, जैसे,—(क) उनके आदमी जिले भर में उनके लिये बड़े जोरों से कनवासिंग कर रहे है; उन्ही को अधिक 'वोट' मिलने की पूरी संभावना है, (ख) उन्हीं सभापति पद पर बैठाने के लिये खुब कनवासिंग हो रही है
-
5.
कनवासर
प्रचारक, वह जो लोगों को पक्ष में करने के समझाने बुझाने का काम करे, वह जो 'वोट' 'अर्डर' आदि माँगने या संग्रह करने का काम करे, कैनवैसिंग करनेवाला