sheshashaayii meaning in hindi

शेषशायी

शेषशायी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शेषशायी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शेष नाग पर शयन करने वाले विष्णु

    विशेष
    . पुराणों के अनुसार प्रलय काल में विष्णु भगवान् तीनों लोकों को अपने पेट में धारण कर क्षीर सागर में शेषनाग की शैया बनाकर उस पर शयन करते हैं। कुछ काल के उपरांत उनकी नाभि से एक कमल निकलता है जिस पर ब्रह्मा की उत्पति होती है और सृष्टि का क्रम फिर से चलता है।

शेषशायी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • Lord Vishṉū (who is supposed to sleep over the शेषनाग during intervals of creation)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा