शीघ्र

शीघ्र के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शीघ्र के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • बिना बिलंब, बिना देर के, चटपट, तुरंत, जल्द
  • शीघ्रता से या बिना विलम्ब किए
  • तत्क्षण, तुरंत, पद-शीघ्र ही कुछ ही समय बाद
  • बिना बिलंब किए, बिना अधिक समय बिताये

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लामज्जक या लामज नामक तृण
  • भागवत के अनुसार कुरुवंशीय अग्निवर्ण के पुत्र का नाम
  • वायु, हवा
  • वह अंतर जो पृथ्वी के दो भिन्न भिन्न स्थानों से ग्रहों के देखने में होता है
  • चक्रांग
  • अंडी की जाति का एक पेड़
  • एक प्राचीन नदी
  • दंती वृक्ष

अव्यय

  • अविलंब; जल्दी; क्षीप्र
  • बिना देर किए; त्वरित
  • तुरंत; तत्काल; झटपट
  • निकट भविष्य में

विशेषण

  • जल्दी से होने वाला

    उदाहरण
    . दुबई की शीघ्र प्रगति के कई कारण हैं ।

शीघ्र के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

शीघ्र के अँग्रेज़ी अर्थ

Adverb

  • immediately, soon, urgently
  • promptly, quickly, rapidly, sharp(ly), hurriedly, speedily

शीघ्र के ब्रज अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • जल्द , तुरंत , द्रुत

शीघ्र के मैथिली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • झटदए, तुरन्त

Adverb

  • soon, quickly.

अन्य भारतीय भाषाओं में शीघ्र के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

तुरंत - ਤੁਰੰਤ

फौरन - ਫੌਰਨ

गुजराती अर्थ :

शीघ्र - શીઘ્ર

सत्वर - સત્વર

जलदी - જલદી

उर्दू अर्थ :

जल्द - جلد

फ़ौरन - فوراً

कोंकणी अर्थ :

तुर्त

शीघ्र के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा