शीर्षक

शीर्षक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शीर्षक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह वाक्य जो विषय परिचय के लिए किसी लेख के ऊपर लिखा जाता है
  • मस्तक, सिर
  • अग्रभाग, चोटी

शीर्षक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a title, heading

शीर्षक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह शब्द या वाक्य जो विषय के परिचय के लिए किसी लेख या प्रबंध के ऊपर लिखा जाए
  • किसी ग्रंथ या लेख आदि के विषय का परिचायक शब्द, रचना नाम
  • सिर, मुंड
  • माथा
  • ऊपरी भाग, चोटी, सिरा
  • सिर में लपेटने की माला
  • वह टोप जो युद्ध आदि के सयम सैनिक सिर पर पहनते हैं, शिरस्त्राण
  • पगड़ी, शिरोवेष्टन, मुरेठा, टोपी, साफ़ा
  • सिर की हड्डी, शिरोस्थि
  • राहु ग्रह
  • अगर
  • नारिकेल वृक्ष
  • व्यवहार या अभियोग का निर्णय, फै़सला

शीर्षक के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

शीर्षक के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रचना/आलेख का नाम जो मोटे अक्षर में सबसे ऊपर लिखा जाए

Noun, Masculine

  • caption, headline, title

अन्य भारतीय भाषाओं में शीर्षक के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सिरलेख - ਸਿਰਲੇਖ

गुजराती अर्थ :

शीर्षक - શીર્ષક

मथाळुं - મથાળું

उर्दू अर्थ :

उन्वान - عنوان

कोंकणी अर्थ :

माथाळो

शीर्शक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा