shiishaa meaning in hindi
शीशा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक मिश्र धातु, जो बालू या रेह या खारी मिट्टी को आग में गलाने से बनती है
विशेष
. यह पारदर्शक होती है और खरी होने के कारण थोड़े आघात से टूट जाती है । काँच । - काँच का वह खंड जिसमें सामने की वस्तुओं का ठीक प्रतिबिंब दिखाई पड़ता है और जिसका व्यवहार चेहरा देखने के लिये किया जाता है , कांच, दर्पण, बोतल, गिलास, आईना, आरसी, बोतल, मीना, कांच की सुराही, क़राबा
- झाड़ फानूस आदि काँच के बने सजावट के सामान
शीशा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएशीशा से संबंधित मुहावरे
शीशा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- glass, a mirror, looking glass
अन्य भारतीय भाषाओं में शीशा के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
शीशा - ਸ਼ੀਸ਼ਾ
गुजराती अर्थ :
दर्पण - દર્પણ
आयनो - આયનો
उर्दू अर्थ :
शीशा - شیشہ
कोंकणी अर्थ :
हारसो
शीशा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा