shikanjaa meaning in english

शिकंजा

शिकंजा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

शिकंजा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a clamp, pressing appliance
  • clasp, grasp, clutches

शिकंजा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोई ऐसा यंत्र जिससे चीजे़ं कसकर दबाई जाती हों, दबाने, कसने या निचोड़ने का यंत्र
  • पेंच कसने का यंत्र या औज़ार जिससे जिल्दबंद किताबें दबाते और उनके पन्ने काटते हैं

    उदाहरण
    . शिकंजे से दबाकर जिल्दसाज़ किताबों के पन्ने काटते हैं।

  • अपराधियों को कठोर दंड देने के लिए प्राचीन काल का एक यंत्र जिसमें उनकी टाँगें कस दी जाती थीं

    उदाहरण
    . सिपाही ने अपराधी के पैरों को शिकंजे से कस दिया।

  • वह तागा जिससे जुलाहे घुमावदार बंद बनाते और पनिक बाँधते हैं
  • पेरने का यंत्र, कोल्हू
  • रुई दबाने का कल, पेंच
  • यंत्रणा
  • पकड़, दबाव

    उदाहरण
    . उसका शिकंजा ढीला पड़ते ही मछली पानी में कूद गई।

शिकंजा से संबंधित मुहावरे

शिकंजा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा