शिक्षा

शिक्षा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शिक्षा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी विद्या की सीखने या सिखाने का क्रिया , पड़ने पड़ाने की क्रिया , सीख , तालीम , क्रि॰ प्र॰—देना , —पाना , —मिलना , —लेना
  • गुरु के निकट विद्या का अभ्यास , विद्या का ग्रहण
  • दक्षता , निपुणता
  • उपदेश , मंत्र , सलाह
  • छह वेदांगों में से एक जिसमें वेदों के वर्ण, स्वर, मात्रा आदि का निरूपण रहता हैं, मंत्रों के ठीक उच्चारण का विषय

    विशेष
    . यह विषय कुछ तो ब्राह्मण भाग में आया है और कुछ प्रतिशाख्य सूत्रों में । ऋग्वेद की शीक्षा का ग्रंथ शौनक का प्रतिशाख्य सूत्र है । यजुर्वेद के प्रतिशाख्य के दो ग्रंथ मिलते हैं—एक तो आत्रेय महर्षि और वररुचि संकलित त्रिभाष्यरत्न, जो तैत्तरीय शाखा का है और दूसरा कात्यायन जी का आठ आध्यायों का वाजसनेयी प्रातिशाख्य । पाणिनि आदि के व्याकरण से संबद्ध भी शिक्षा विषयक ग्रंथ हैं जिनकी संख्या पचासों से ऊपर है ।

  • शासन , दबाव
  • किसी अनुचित कार्य का बुरा परिणाम , सबक , दंड , जैसे,—अच्छी शिक्षा मिली, अब कभी ऐसा काम न करेंगे
  • विनय , विनम्रता , शिष्टता , सुजनता (को॰) ९
  • विज्ञान , कला , प्रायोगिक शिक्षा , जैसे, रणशिक्षा, सैनिक शिक्षा (को॰)

शिक्षा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

शिक्षा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • education, instruction
  • teaching
  • moral

शिक्षा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पढ़ाने पढाने की क्रिया, दण्ड शासन, विद्या का अभ्यास दक्षता, निपुणता, उपदेश

शिक्षा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अध्यानाध्यापन

Noun

  • education.

अन्य भारतीय भाषाओं में शिक्षा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सिखिआ - ਸਿਖਿਆ

गुजराती अर्थ :

शिक्षण - શિક્ષણ

केळवणी - કેળવણી

ज्ञान - જ્ઞાન

बोध - બોધ

उपदेश - ઉપદેશ

उर्दू अर्थ :

तालीम - تعلیم

सबक़ - سبق

कोंकणी अर्थ :

शिक्षण

उपदेश

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा