shil meaning in kumaoni
शिल के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह चपटा खुरदरा पत्थर जो रसोईघर में भीगे चावल का बिसवार, हल्दी-मिर्च आदि पीसने के काम आता है-सिलबट्टा
शिल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- उंछ नाम की वृत्ति
- खेत कट जाने और कृषक द्वारा उसे छोड़ देने के बाद भूमि में पड़ा हुआ एक एक दाना बीनना, दे॰ 'उंछ'
- खेत से फ़सल कटने के बाद गिरे हुए शेष अनाज की बाली
- पारियात्र के एक पुत्र का नाम
- उक्त बाली या अन्न को चुनने की क्रिया
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दे॰ 'शिला'
- दे॰ 'सिल'
शिल के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शिला (स्त्री.) लज्जा
शिल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा