शिला

शिला के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शिला के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पत्थर, चट्टान, पत्थर का बहुत बड़ा भाग

Noun, Feminine

  • stone, rock, a large piece of stone.

शिला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a rock, large piece of stone
  • foundation stone
  • cliff

शिला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पाषाण, पत्थर
  • पत्थर का बड़ा चौड़ा टुकड़ा, चट्टान, सिल
  • मनःशिला, मैनसिल
  • कपूर
  • शिलाजीत
  • गेरू
  • नील का पौधा
  • हरीतकी, हर्रे
  • गोरोचन,
  • दूब
  • पत्थर की कंकड़ी अथवा बटिया
  • भूमि में पड़ा हुआ एक एक दाना बीनने का काम, उंछवृति

    उदाहरण
    . बीन्यो शिला क्षुधावश छीना ।

  • दे॰ 'शिस'
  • चक्की के नीचे का पाट
  • चौखट के नीचे की लकड़ी
  • स्तंभ का ऊपरी सिरा

शिला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

शिला के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • चट्टान

    उदाहरण
    . डारि दियो ताहि शिलापर बालक ज्यों खेल्यो।

  • राधा की एक सखी का नाम

    उदाहरण
    . शिला नाम ग्वालिनि अचानक आइ गहे कन्हाई।

शिला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पाथर, विशेषतः पैस पसरल पाघरक चट्टान

Noun

  • rock; stone.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा