shiphaa meaning in hindi
शिफा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक वृक्ष की रेशेदार जड़ जिससे प्राचीन काल में कोड़े बनते थे
- कोड़े की फटकार , चाबुक की मार
- जन्म देने वाली स्त्री, माता
- हरिद्रा , हलदी
- कमल की जड़ , पद्मकंद , भसींड़
- लता
- नदी
- एक प्राचीन नदी का नाम
- मांसिका , जटामासी
- कलगी, शिखा , चोटी
- जड़ , मूल
- दे॰ 'शतपुष्पा'
- कोड़ा , बेत
- बटे हुए सूत या चमड़े की डोर (जिससे जानवरों आदि को चलाने या भगाने के लिए मारते हैं)
- एक औषधीय वनस्पति की सुगंधित जड़
- बालों का वह गुच्छा जो हिंदू लोग सिर के ऊपरी मध्य भाग में रखते हैं
- एक औषधीय वनस्पति
- एक पौधे की जड़ जो मसाले और रँगाई के काम में आती है
- एक पौधा जिसकी जड़ मसाले के काम आती है
- जमीन पर फैलने या किसी आधार पर चढ़ने वाला कोमल पतला पौधा
- जल का वह प्राकृतिक प्रवाह जो किसी पर्वत से निकलकर निश्चित मार्ग से होता हुआ समुद्र या किसी दूसरे बड़े जल प्रवाह में गिरता है
- कमल का मूल जो पतले लम्बे डंठल के रूप में होता है
- वृक्ष की रेशेदार जड़
- कमल की जड़; भसींड
- एक प्रकार के वृक्ष की रेशेदार जड़ जिससे प्राचीन काल में कोड़े बनते थे
- कोड़े या चाबुक की फटकार अथवा मार
शिफा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएशिफा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा