shiphaa meaning in hindi

शिफा

  • स्रोत - संस्कृत

शिफा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक वृक्ष की रेशेदार जड़ जिससे प्राचीन काल में कोड़े बनते थे
  • कोड़े की फटकार , चाबुक की मार
  • जन्म देने वाली स्त्री, माता
  • हरिद्रा , हलदी
  • कमल की जड़ , पद्मकंद , भसींड़
  • लता
  • नदी
  • एक प्राचीन नदी का नाम
  • मांसिका , जटामासी
  • कलगी, शिखा , चोटी
  • जड़ , मूल
  • दे॰ 'शतपुष्पा'
  • कोड़ा , बेत
  • बटे हुए सूत या चमड़े की डोर (जिससे जानवरों आदि को चलाने या भगाने के लिए मारते हैं)
  • एक औषधीय वनस्पति की सुगंधित जड़
  • बालों का वह गुच्छा जो हिंदू लोग सिर के ऊपरी मध्य भाग में रखते हैं
  • एक औषधीय वनस्पति
  • एक पौधे की जड़ जो मसाले और रँगाई के काम में आती है
  • एक पौधा जिसकी जड़ मसाले के काम आती है
  • जमीन पर फैलने या किसी आधार पर चढ़ने वाला कोमल पतला पौधा
  • जल का वह प्राकृतिक प्रवाह जो किसी पर्वत से निकलकर निश्चित मार्ग से होता हुआ समुद्र या किसी दूसरे बड़े जल प्रवाह में गिरता है
  • कमल का मूल जो पतले लम्बे डंठल के रूप में होता है
  • वृक्ष की रेशेदार जड़
  • कमल की जड़; भसींड
  • एक प्रकार के वृक्ष की रेशेदार जड़ जिससे प्राचीन काल में कोड़े बनते थे
  • कोड़े या चाबुक की फटकार अथवा मार

शिफा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा