शिशिर

शिशिर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शिशिर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the winter

शिशिर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक ऋतु जो माघ और फाल्गुन मास में होती है

    उदाहरण
    . गोपी गाइ ग्वाल गोसुत वै मलिन वदन कृस गात। परम दीन जनु शिशिर हिमी हत अंबुज गत बिन पात।

  • जाड़ा, शीतकाल

    उदाहरण
    . पतझड़ के बाद ही शिशिर ऋतु का आगमन होता है।

  • हिम, पाला
  • विष्णु
  • एक प्रकार का अस्त्र
  • सूर्य का एक नाम
  • लाल चंदन
  • प्लक्ष द्वीप का एक वर्ष

विशेषण

  • शीतल, ठंडा

    विशेष
    . इस अर्थ में इस शब्द का प्रयोग यौगिक शब्दों के बनाने में उनके आरंभ में होता है।

  • शिशिर संबंधी, शिशिर का
  • जो ठंडक पहुँचावे, गर्मी हटाने या दूर करने वाला

शिशिर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

शिशिर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

शिशिर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फागुन-माघ ऋतु, छ: ऋतुओं में जाड़े की अन्तिम ऋतु जो हेमन्त के बाद आती है

शिशिर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • शीत ऋतु, माघ-फाल्गुन

Noun

  • winter season (December-January).

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा