शिष्ट

शिष्ट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शिष्ट के हिंदी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • जो अच्छी तरह धर्म का आचरण करता हो, घर्मशील
  • शांत, धीर
  • अच्छे स्वभाव और आचरणवाला, सुशील, संभ्रांत, तमीज़दार, तहज़ीबदार, बाशऊर, बासलीका, शरीफ़, जेंटल
  • बुद्धिमान्, शिक्षित
  • सभ्य, सज्जन, भला आदमी
  • भला, उत्तम, श्रेष्ठ
  • आचार व्यवहार में निपुण, शालीन, श्लील, आचारवान, सुसंस्कृत
  • आज्ञाकारी, विनीत, विनम्र
  • प्रसिद्ध, मशहूर
  • छोड़ा हुआ, बचा हुआ, बाकी
  • आदिष्ट, आज्ञप्त, समादिष्ट
  • सधाया हुआ, पालतू, वश्य

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मंत्री, वज़ीर
  • सभ्य, सभासद
  • श्रेष्ठ व्यक्ति, चतुर मनुष्य

शिष्ट के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

शिष्ट के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective, Masculine

  • civilised, courteous, gentle, decent, well-behaved
  • gentle

शिष्ट के ब्रज अर्थ

शिष्ट'

विशेषण, पुल्लिंग

  • भला मनुष्य
  • सदाचारी , प्रतिष्ठित , धर्मशील , शांत , वुद्धिमान , सुशील , आज्ञाकारी

पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • मंत्री , सभासद
  • आज्ञा; दंड ; सुधार

शिष्ट के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • सभ्य, भद्र, शालीन, अनुशासित

Adjective

  • decent, noble, polite.

अन्य भारतीय भाषाओं में शिष्ट के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

साऊ - ਸਾਊ

गुजराती अर्थ :

शिष्ट - શિષ્ટ

सभ्य - સભ્ય

भद्र - ભદ્ર

उर्दू अर्थ :

शाइस्ता - شائستہ

कोंकणी अर्थ :

सभ्य

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा