शिष्य

शिष्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शिष्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a pupil, disciple
  • student

शिष्य के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो शिक्षा या उपदेश देने के योग्य हो
  • समय, काल
  • दे॰ 'शिल्प'
  • वह जो विद्या पढ़ने के उद्देश्य से किसी गुरु या आचार्य आदि के पास रहता हो, विद्यार्थी, अतेवासी, चेला

    उदाहरण
    . तीर चलावत शिष्य सिखावत धर निशान देखरा- वत । कबहुँक सधे अश्व चढ़े आपुन नाना भाँति नचावत ।

  • (शिक्षक या गुरु के संबंध से) वह जिसने किसी से शिक्षा प्राप्त की ही, शागिर्द
  • (गुरु के संबंध से) वह जिसने किसी धार्मिक आचार्य से दीक्षा या मंत्र आदि ग्रहण किया हो, मुरीद, चेला
  • वह जो हाल में श्रावक बना हो (जैन)
  • क्रोध, दोष, आवेश
  • हिंसा, बलात्कार

विशेषण

  • शासनीय, शिक्षणीय

शिष्य के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

शिष्य के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चेला, छात्र, विधार्थी

Noun, Masculine

  • disciple,pupil.

शिष्य के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चेला, छात्र

Noun

  • pupil, disciple.

अन्य भारतीय भाषाओं में शिष्य के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

शिश - ਸ਼ਿਸ਼

शागिरद - ਸ਼ਾਗਿਰਦ

गुजराती अर्थ :

शिष्य - શિષ્ય

छात्र - છાત્ર

विद्यार्थी - વિદ્યાર્થી

अनुयायी - અનુયાયી

चेलो - ચેલો

उर्दू अर्थ :

शागिर्द - شاگرد

मुरीद - مرید

कोंकणी अर्थ :

शिश्य

विद्यार्थी

अनुनायी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा