शिथिल

शिथिल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शिथिल के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • ढीला; परिश्रांत , थका हुआ ; अस्पष्ट ; धीमा ; आलसी

शिथिल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • loose, lax
  • slow, tardy, languid
  • slack
  • weary
  • not hard or compact, flaccid

शिथिल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो अच्छी तरह बँधा, कसा या जकड़ा हुआ न हो, जो खूब बँधा न हो, ढीला
  • जिसमें तेज़ी या फुरती न हो, सुस्त, मंद, धीमा
  • जिसमें और शक्ति न रह गई हो, थका हुआ, हारा हुआ, श्रांत

    उदाहरण
    . देह शिथिल भई उठ्यो न जाई ।

  • जो कार्य में पूर्ण तत्पर न हो, जो पूरा मुस्तैद न हो, आल- स्ययुक्त, जैसे,—कार्य में शिथिल पड़ना
  • जो अपनी बात पर खूब जमा न हो, अदृढ़
  • जिसका पालन कड़ाई के साथ न हो, जिसकी पूरी पाबंदी न हो, जैसे,—नियम शिथिल होना
  • जो पूरे दबाव में न रखा गया हो, छोड़ा हुआ
  • निष्क्रिय, निरर्थक ,
  • असावधान
  • डाल से गिरा या टूटा हुआ
  • दुर्बल, कमजोर , क्रि॰ प्र॰—करना, —पड़ना, —होना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढीलापन, शिथिलता, सुस्ती
  • बंधन जो वसा न हो
  • छोड़ना, डालना
  • त्याग देना, त्यजन

शिथिल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

शिथिल के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • टोल, पलड़ल, श्लथ, मन्द

Adjective

  • lax, slack; placid.

अन्य भारतीय भाषाओं में शिथिल के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

ढिल्ला - ਢਿੱਲਾ

गुजराती अर्थ :

शिथिल - શિથિલ

ढीलुं - ઢીલું

पोचुं - પોચું

निर्बळ - નિર્બળ

थाकेलुं - થાકેલું

आळसु - આળસુ

उर्दू अर्थ :

ढीला - ڈھیلا

काहिल - کاہل

कोंकणी अर्थ :

सदळ

आळशी

सूट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा