shivaaghrit meaning in hindi

शिवाघृत

  • स्रोत - संस्कृत

शिवाघृत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वैद्यक में एक प्रकार का तैयार किया हुआ घृत

    विशेष
    . इसको प्रस्तुत करने के लिए गीदड़ का मांस, बकरी का दूध, मुलेठी, मजीठ, कुड़ा, लाल चंदन, पदम काठ, हर्रे, बहेड़ा, आँवला, विडंग, देवदार, दंतीमूल, श्यामा लता, काकोली, हल्दी, दारु हल्दी, अनंतमूल, इलायची, आदि पदार्थीं को घी में डालकर घृतपाक विधि से पकाते हैं। यह घृत पागलपन के लिए बहुत उपकारी माना जाता है। इसके अतरिक्त वात, अपस्मार, मेह आदि में भी इसका व्यवहार होता है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा