shivi meaning in hindi

शिवि

  • स्रोत - संस्कृत

शिवि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिंसक पशु , शिकारी जानवर
  • भोज- पत्र
  • राजा उशीनर के पुत्र तथा ययाति के दौहित्र एक राजा का नाम जो अपनी दयालुता और दानशोलता के लिये प्रसिद्ध हैं

    विशेष
    . कहते हैं, एक बार देवताओं ने इनकी परीक्षा लेने का विचार किया । अग्नि ने कबूतर का रूप धारण किया और इंद्र ने बाज पक्षी का । कबूतर उड़ता उड़ता राजा शिवि की गोद में जा छिपा और कहने लगा कि यह बाज मेरे प्राण लेना चाहता है । आप इससे मेरा रक्षा करें । इतने मै बाज भी वहाँ आ पहुँचा ओर कहने लगा कि यह कबूतर मेरा भक्ष्य है । आप यह मुझे दे दीजिए । शिवि न और कुछ भोजन देकर बाज को संतुष्ट करना चाहा, पर बाज किसी प्रकार नहीं मानता था । अंत में राजा ने अफ्नी जाँघ से मांस काटकर और कबूतर के बराबर तौलकर बाज को देना चाहा । पर ज्यों ज्यों राजा अपने शरीर से माँस काटकर तराजु पर रखते जाते थे, त्यों त्यों, कबूतर भारी होता जाता था । अंत में राजा विवश होकर स्वयं तराजू के पलड़े पर बैठ गए । इसपर बाज ने संतुष्ट होकर कबूतर को भी छोड़ दिया और राजा का मांस भी नहीं लिया । तब से ये बहुत दानी और धर्मात्मा प्रसिद्ध हैं ।

    उदाहरण
    . अब बरनौ शिवि भूप की कथा परम रमणाय । शरणागत पालन कियो दै निज तनु कमनोय ।

  • पुराकाल में आर्यों का एक प्रधान वर्ग या समूह

    उदाहरण
    . प्रधान आर्य समूहों थे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा