शिविर

शिविर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शिविर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तंबू आदि लगाकर बनाया गया यात्री निवास, डेरा, खे़मा, निवेश

    उदाहरण
    . पर्यटकों ने वहाँ पर शिविर लगाया है।

  • फ़ौज के ठहरने की जगह, सैनिक पड़ाव, छावनी

    उदाहरण
    . यह गोरखा रेजीमेंट का शिविर है।

  • क़िला, कोट, दुर्ग

    उदाहरण
    . राम शिविर अँगरेज नृप तहँ आए जिहिं वार। तब हैंहू हाजिर रख्यो आदर सहित उदार।

  • किसी विशिष्ट कार्य के लिए किया गया वह आयोजन जिसमें लोगों की सहभागिता अपेक्षित हो

    उदाहरण
    . यह शिविर दो दिन चलेगा।

  • किसी विषय पर आयोजित होने वाला अधिवेशन

    उदाहरण
    . इस बार लगने वाला साहित्यिक शिविर तीन दिनों तक चलेगा।

  • वह स्थान जहाँ अस्थाई रूप से कुछ लोग मिलकर किसी विशेष कार्य या उद्देश्य से रहें

    उदाहरण
    . मोतियाबिंद का मुफ़्त इलाज करने के लिए डाक्टरों ने दस दिनों का शिविर लगाया है।

  • लोगों का वह समूह जो एक साथ किसी शिविर में रहता है

    उदाहरण
    . श्याम का चुटकुला सुनकर पूरा शिविर हँसने लगा।

  • चरक के अनुसार एक प्रकार का तृण धान्य

शिविर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

शिविर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

शिविर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a camp, tent

शिविर के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खे़मा, तंबू , डेरा
  • छावनी

शिविर के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खे़मा

Noun, Masculine

  • camp

अन्य भारतीय भाषाओं में शिविर के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

छाउणी - ਛਾਉਣੀ

तंबू - ਤੰਬੂ

गुजराती अर्थ :

शिबिर - શિબિર

छावणी - છાવણી

पडाव - પડાવ

डेरो - ડેરો

तंबू, तंबु - તંબૂ, તંબુ

उर्दू अर्थ :

छावनी - چھاؤنی

डेरा - ڈیرا

ख़ेमा - خیمہ

कोंकणी अर्थ :

शिबीर

तंबू

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा