शोभा

शोभा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शोभा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुंदरता, छवि, मनोहरता

शोभा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • grace, elegance, beauty
  • glamour, splendour, brilliance, lustre

शोभा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऐसी सुन्दरता या सौन्दर्य जिसका देखने वाले पर विशेष प्रभाव पड़ता हो, दीप्ति, कांति, चमक
  • सुंदरता, सौंदर्य, छटा, सजीलापन, रुचिरता
  • शोभित होने की अवस्था या भाव, सजावट, छवि

    उदाहरण
    . सूर्यास्त के समय आकाश की छटा देखते ही बनती है।

  • ख़ूबसूरती बढ़ाने वाली कोई चीज़, सौंदर्यवर्धक तत्व
  • उत्तम गुण, अच्छा गुण
  • वर्ण, रंग
  • बीस अक्षरों का एक वर्णवृत्त जिसमें क्रम से यगण, मगण, दो नगण, दो तगण और दो गुरु होते हैं तथा 6, 7 और 9 पर यति होती है
  • एक पौधा जिसकी जड़ मसाले के काम आती है, हल्दी, हरिद्रा
  • एक पीला सुगंधित द्रव्य जो गौ के पित्ताशय में से निकलता है, गोरोचन
  • फारसी संगीत में मुकाम की स्त्रियाँ जो चौबीस होती हैं
  • काव्य के दस गुणों में से एक
  • एक काव्यालंकार
  • दलाल का पारिश्रमिक

शोभा से संबंधित मुहावरे

शोभा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कांति, सौन्दर्य
  • छवि, शोभायमान
  • मान, महत्व

Noun, Feminine

  • radiance, splendour,grace, elegance, beauty, glamour.

शोभा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सौंदर्य
  • छवि
  • सिमरताइ

Noun

  • grace, beauty, splendour.

अन्य भारतीय भाषाओं में शोभा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सोभा - ਸੋਭਾ

गुजराती अर्थ :

शोभा - શોભા

कांति - કાંતિ

उर्दू अर्थ :

नूर, रौनक़ - نور، رونق

कोंकणी अर्थ :

शोभा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा