शोध

शोध के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शोध के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शुद्धि संस्कार, सफाई
  • ठीक किया जाना, दुरुस्ती
  • चुकता होना, अदा होना, बेबाक होना, जैसे,—ऋण का शोध होना
  • जाँच, परीक्षा
  • प्रतिकार, प्रतिशोध, बदला
  • खोज, ढूँढ़, तलाश, अनुसंधान, अन्वेषण

    उदाहरण
    . करते हैं ज्ञानी विज्ञानी नित्य नए सत्यों का शोध ।

शोध के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • research
  • purification
  • cleansing, refinement
  • rectification, correction
  • setting right
  • (re-)payment
  • calculation regarding hour of marriage

शोध के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • खोज , अनुसंधान ; परीक्षा ; चुकता करने की क्रिया

शोध के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अनुसन्धान, गवेषणा
  • खोज
  • ऋण आदिक चुकौती

Noun

  • research.
  • search.
  • repayment, discharge of debt/liability.

अन्य भारतीय भाषाओं में शोध के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

तह्क़ीक़ - تحقیق

जाँच - جانچ

पंजाबी अर्थ :

खोज - ਖੋਜ

जाँच - ਜਾਂਚ

गुजराती अर्थ :

संशोधन - સંશોધન

अन्वेषण - અન્વેષણ

शोध - શોધ

कोंकणी अर्थ :

शोध

परिक्षण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा