षोडशोपचार

षोडशोपचार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

षोडशोपचार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पूजन के पूर्ण अंग जो सोलह माने गए हैं

    विशेष
    . इनके नाम इस प्रकार हैं—(1) आवाहन (2) आसन (3) अर्घ्यपाद्य (4) आचमन (5) मधुपर्क (6) स्नान (7) वस्त्राभरण (8) यज्ञोपवीत (9) गंधन (चंदन) (10) पुष्प (11) धूप (12) दीप (13) नैवेद्य (14) तांबूल (15) परिक्रमा और (16) बंदना। तंत्रसार के अनुसार इनके नाम इस प्रकार है—(1) आसन (2) स्वागत (3) पाद्य (4) अर्ध्य (5) आचमन (6) मधुपर्क (7) आचमन (8) स्नान (9) वस्त्र (10) आभरण (11) गंध (12) पुष्प (13) धूप (14) दीप (15) नैवेद्य और (16) वंदना।

    उदाहरण
    . वह षोडशोपचार की रीति से भगवान की पूजा करता है।

षोडशोपचार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

षोडशोपचार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देवपूजा के सोलह अंग

Noun, Masculine

  • the sixteen methods of worship

षोडशोपचार के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पूजा के सभी सोलह अंग

Noun, Masculine

  • all sixteen items of worship

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा