shok meaning in kumaoni
शोक के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दुःख, व्यथा, इष्ट वस्तु या प्रिय व्यक्ति के नाश से मन में बार-बार उठने वाली पीड़ा, मनःपीड़ा
शोक के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
इष्ट के नाश और अनिष्ट की प्रप्ति से उत्पन्न मनोविकार , किसी प्रिय व्यक्ति के अभाव या पीड़ा आदि से अथवा दुःखदायी घटना से उत्पन्न क्षोभ , रंज , गम
विशेष
. यौ॰— . शोकर्षित । शोकचर्या । शोकनाश । शोकनिहित, शोकपरायण, शोकपरिप्लुत, शोकपीड़ित, शोकविकल, शोकविह्लल, शोकरुम्ण, शोक संतत्प = शोक से ग्रस्त । शोक से व्याकुल । . साहित्य में 'शोक' नौ स्थायी भावों में से एक है और करुण रस का मूल है । पुराणों में 'शोक' मृत्यु का पुत्र कहा गया है ।
शोक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएशोक के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दुःख, प्रियजन की मृत्यु पर होने वाली मन की पीड़ा
Noun, Masculine
- sorrow, grief, condolence.
शोक के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- एक मनोविकार विशेष जो प्रिय अस्तु के वियोग और अनिष्ट से प्राप्त होता है
शोक के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- मानसिक वेदना जाहिसे कनबाक मन हो
Noun
- grief; bereavement.
शोक के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी वस्तु की प्राप्ति या सुखोपभोग की कुछ प्रबल, उत्कट या असाधारण अभिलाषा, लालसा या कामना, वि. रंज, गम।
अन्य भारतीय भाषाओं में शोक के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
सोग - ਸੋਗ
शोक - ਸ਼ੋਕ
गुजराती अर्थ :
शोक - શોક
खेद - ખેદ
उर्दू अर्थ :
सदमा, ग़म - صدمہ، غم
कोंकणी अर्थ :
दुख
शोक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा