शोरा

शोरा के अर्थ :

शोरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • soda, nitre (sodium nitrate)

शोरा के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का क्षार जो मिट्टी से निकलता है, श्वेत क्षार

    विशेष
    . यह बहुत ठंडा होता है और इसीलिए पानी ठंडा करने के काम में आता है। बारूद में भी इसका योग रहता है और सुनार इससे गहने भी साफ़ करते हैं। खारी मिट्टी में क्यारियाँ बनाकर इसे जमाते हैं। साफ़ किए हुए बढ़िया शोरे को कलमो शोरा कहते हैं।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बन आलू

शोरा से संबंधित मुहावरे

शोरा के मालवी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • शोरा, मिरी से निकलने वाला एक प्रसिद्ध क्षार।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा