shosh meaning in hindi

शोष

  • स्रोत - संस्कृत

शोष के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूखने का भाव , खुश्क होना , रस या गीलापन दूर होने का भाव
  • छीजने का भाव , क्षय
  • शरीर का घुलना या क्षोण होना
  • एक रोग जिसमें शरीर सूखता या क्षीण होता जाता है , राजयक्ष्मा का भेद , क्षयी

    विशेष
    . वैद्यक में शोष रोग के छहु कारण बताए गए हैं— अधिक शोक, जरावस्था, अधिक मार्ग चलना, अधिक व्यायाम, अधिक स्त्रीप्रसंग और हृदय में चोट लगना । इस रोग में शरीर क्षीण होता जाता है, मंद ज्वर और खाँसी रहती है, पसली, छाती और कमर में पीड़ा रहती है तथा अतिसार भी हो जाता है ।

  • बच्चों का सुखंडी रोग
  • खुश्की , सूखापन

शोष के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा