शोषण

शोषण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शोषण के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अपकर्षण
  • सोखनाइ
  • चुसनाइ

Noun

  • exploitation.
  • absorption.
  • suction.

शोषण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • exploitation
  • soaking
  • hence शोषणीय (a)

शोषण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जल या रस खींचना, सीखना
  • सुखाना, खुश्क करना, तरी या गोलापन दूर करना
  • हरापन या ताजापन दूर करना
  • घुलाना, क्षीण करना, क्षय करना
  • नाश करना, दूर करना, न रहने देना
  • कामदेव के एक बाण का नाम

    उदाहरण
    . कामदेव के हाथ में शोषण सुसज्जित है ।

  • सोंठ, शुंठि
  • श्योनाक वृक्ष, सोनापाठा
  • पिप्पली, पीपल,
  • किसी के धन तथा संसाधन आदि से अनुचित लाभ उठाना
  • एक प्रकार की अग्नि
  • किसी के श्रम का अनुचित लाभ उठाना, शोषण, कर्मचारियों-श्रमिकों पर होने वाला शारीरिक और मानसिक अत्याचार

विशेषण

  • शोष करनेवाला, शोषण करनेवाला

अन्य भारतीय भाषाओं में शोषण के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

लुट्ट-चुंघ - ਲੁੱਟ-ਚੁੰਘ

शोशण - ਸ਼ੋਸ਼ਣ

गुजराती अर्थ :

शोषण - શોષણ

उर्दू अर्थ :

इस्तेहसाल - استحصال

कोंकणी अर्थ :

शोषण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा