shraaddh meaning in maithili
श्राद्ध के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मृत्यु के कुछ दिन बाद किया जाने वाला पहला श्राद्ध
- मृत्यु के बाद 11वें और 12 वें दिन दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए की जाने वाली पूजा
- (व्यापक अर्थ में) पितरों के प्रति श्रद्धा किसी भी दिन व्यक्त की जा सकती है
Noun, Masculine
- first funeral rite held after death
- worship of departed soul on the 11th and 12th day after death.
- in wider sense, the said worship done on any day
श्राद्ध के हिंदी अर्थ
शराध
संज्ञा, पुल्लिंग
-
सनातनी हिंदुओं में पितरों या मृत व्यक्तियों के उद्देश्य से किए जाने वाले पिंडदान, ब्राह्मण भोज आदि कृत्य जो उनके प्रति श्रद्धा प्रकट करने के लिए किए जाते हैं, वह कृत्य जो शास्त्र के विधान के अनुसार पितरों के उद्देश्य से किया जाता है
विशेष
. कुछ लोगों के मत से श्राद्ध पाँच प्रकार का है—नित्य, नैमित्तिक, काम्य, वृद्धि और पार्वण। कुछ लोग इन पाँच प्रकार के श्राद्धों के अतिरिक्त सात प्रकार के इन कृत्य को भी श्राद्ध मानते हैं—सपिंडन, गोष्ठी, शुद्धचर्थ, कर्मांग, दैविक, यात्रार्थ और पुष्टचर्थ। इस तरह कुल बारह प्रकार के श्राद्ध माने जाते हैं।उदाहरण
. श्राद्ध करत पितरन को तर्पण करि बहु भाँति। कहुँ विप्रन को देत दक्षिणा कहुँ भोजन की पाँति। - आश्विन मास का कृष्ण पक्ष जिसमें विशिष्ट रूप से श्राद्ध करने का विधान है, पितृपक्ष
- वह कार्य जो श्रद्धापूर्वक किया जाए, श्रद्धा से किया जाने वाला काम
- विश्वास
- प्रीति
-
(व्यंग्य) कोई काम या बात बहुत ही बुरी तरह से बिगाड़ते हुए करने की क्रिया या भाव
उदाहरण
. अपनी इस रचना में तो उन्होंने कविता का श्राद्ध ही कर दिया है।
श्राद्ध के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएश्राद्ध के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएश्राद्ध के कुमाउँनी अर्थ
श्राध
संज्ञा, पुल्लिंग
- शास्त्रविहित पितृकर्म, लोकविधि के अनुसार पितरों का श्राद्ध
श्राद्ध के गढ़वाली अर्थ
शराध
संज्ञा, पुल्लिंग
- पितरों का श्राद्ध कर्म, शास्त्रविहित पितृ कर्म, श्राद्ध
Noun, Masculine
- a ceremony in honour of paternal ansectors.
श्राद्ध के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मृतक पुरुष के उद्देश्य से श्रद्धापूर्वक किया हुआ शास्त्रीय कर्म विशेष, पिंडदान
अन्य भारतीय भाषाओं में श्राद्ध के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
सराध - ਸਰਾਧ
गुजराती अर्थ :
श्राद्ध - શ્રાદ્ધ
पितृओनुं तर्पण - પિતૃઓનું તર્પણ
उर्दू अर्थ :
बरसी, मरने वाले की - برسی، مرنے والے کی
कोंकणी अर्थ :
श्राद्ध
श्राद्ध के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा