श्रावणी

श्रावणी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

श्रावणी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • श्रवण नक्षत्र से युक्त पूर्णिमा, सावन मास की पूर्णमासी

    विशेष
    . इस दिन ब्राह्मणों का प्रसिद्ध त्योहार 'रक्षाबंधन्' या 'सलोनी' तथा कुछ और कृत्य या पूजन आदि होते हैं। इस दिन लोग यज्ञोपवीत का पूजन करते और नवीन यज्ञोपवीत भी धारण करते हैं।

  • मुंडी, घुंडा
  • भुइँ कदंब
  • वृद्धि नामक अष्टवर्गीय औषधि
  • ऋद्धि नामक अष्टवर्गीय औषधि

श्रावणी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

श्रावणी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

श्रावणी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a festival celebrated on the full moon-day of श्रावण (see सावन)

श्रावणी के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • श्रावण मास की पूर्णिमा, श्रावणी के दिन किया जाने वाला उपाकर्म रक्षाबंधन आदि

श्रावणी के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सलोनी पूर्णिमा

Noun, Feminine

  • full-moon day of Shravarn month

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा