श्रवण

श्रवण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

श्रवण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an ear, organ of hearing
  • audition

श्रवण के हिंदी अर्थ

श्रवन, श्रौन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह इंद्रिय जिससे शब्द का ज्ञान होता है , कान , कर्णा , श्रुति
  • वह ज्ञान जो श्रवर्णेद्रिय द्वारा होता है
  • सुनना , श्रवण करने की क्रिया , शास्त्रीय परिभाषा में शास्त्रों में लिखी हुई बातें सुनना और उनके अनुसार कार्य करना अथवा देवताओं आदि के चरित्र सुनना

    उदाहरण
    . श्रवण कीर्त्तन सुमिरन करै । पद सेवन अर्चन उर धरै ।

  • नौ प्रकार की भक्तियों में से एक प्रकार की भक्ति

    उदाहरण
    . श्रवण, कीर्त्तन, स्मरण, पद रत, अरचन, वंदन दास । सख्य और आत्मा निवेदन प्रेम लक्षण जास ।

  • वैश्य तपस्वी अंधक मुनि के पुत्र का नाम
  • राजा मेघध्वज के पुत्र का नाम

    उदाहरण
    . ता संगति नव सुत नित जाए । श्रवणादिक मिलि हरि गुण गाए ।

  • अश्र्विनी आदि सत्ताइस नक्षत्रों में से बाइसवाँ नक्षत्र, जिसका आकार शर या तीर का सा माना गया है

    विशेष
    . इसमें तीन तारे हैं, और इसके अधिपति देवता हरि कहे गए हैं । फलित ज्योतिष के अनुसार जो बालक इस नक्षत्र में जन्म लेता है, वह शास्त्रों से प्रेम रखनेवाला, बहुत से लोगों से मित्रता रखनेवाला, शत्रुऔं पर विजय प्राप्त करनेवाला और अच्छी संतानवाला होता है ।

  • किसी त्रिभुज का कर्ण (को॰) ९
  • अध्ययन (को॰)
  • यश , कीर्ति (को॰)
  • धन , संपत्ति (को॰)
  • बहना , क्षरण , स्रवित होना (को॰)
  • अंधक मुनि के पुत्र जो अपने माता-पिता को काँवर में बिठाकर तीर्थ यात्रा कराने ले गए थे

    उदाहरण
    . श्रवण की मृत्यु राजा दशरथ द्वारा छोड़े गए शब्दभेदी बाण से हुई ।

  • नवधा भक्ति का एक भेद जिसमें भक्त अपने आराध्य देव की कथा या चरित्र आदि सुनता है

    उदाहरण
    . मेरी माँ की भक्ति का आधार श्रवण है ।

  • वह समय जब चन्द्रमा श्रवण नक्षत्र में होता है

    उदाहरण
    . श्रवण नक्षत्र में जन्मी बालिका बहुत बातूनी होती है ।

  • सत्ताईस नक्षत्रों में से एक

    उदाहरण
    . चान्द्र-पथ के बाईसवें नक्षत्र का नाम श्रवण नक्षत्र है ।

  • सुनने की क्रिया या भाव

    उदाहरण
    . कान अच्छी बातों के श्रवण के लिए ही है ।

  • सुनने की क्रिया या भाव
  • सुनना
  • सुनने की इंद्रिय; कान; कर्ण
  • सुनने से उत्पन्न ज्ञान
  • देवताओं के चरित्र, कथाएँ आदि सुनना जो कि नवधा भक्ति में से एक प्रकार की भक्ति है
  • सुनने की क्रिया या भाव, सुनना

श्रवण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

श्रवण के ब्रज अर्थ

श्रवन

पुल्लिंग

  • कान , कर्ण
  • बाइसौं नक्षत्र

श्रवण के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सुननाइ
  • कान
  • देखिए : श्रवणा

Noun

  • hearing
  • ear.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा