शुक्र

शुक्र के अर्थ :

शुक्र के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • जिसमें चमक हो या चमकीले रंग वाला, देदीप्यमान, चमकीला
  • जिसमें किसी प्रकार का मल या दोष न हो, स्वच्छ, उज्वल

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अग्नि
  • एक बहुत चमकोला ग्रह या तारा जो पुराणनुसार दैत्यों का गुरु कहा गया है

    विशेष
    . आधुनिक ज्योतिर्विज्ञान के अनुसार इसका व्यास ७०० मील है । यह पृथ्वी से सबसे अधिक निकट है; एक करोड़ कोस से कुछ ही अधिक दूर है । सूर्य से इसकी दूरी तीन करोड़ पैतीस लाख कोस है । इसका पक्ष-भ्रमण-काल २२५ दिनों का है अर्थात् इसका एक दिन रात हमारे २२५ दिनों के बराबर होता है । बुध के समान ���ह ग्रह भी प्रधान युति के पीछे पश्चिम में निकलता है और पूर्व की ओर बढ़ता हुआ लघु युति के समय लुप्त हो जाता है । इसमें वायु और जल दोनों का होना अनुमान किया गया है । इसका पृष्ठ बादलों से ढका रहता है । फलित ज्योतिष में इसका वर्ण जल के समान श्यामल कहा गया है और यह धान्य का स्वामी, जलभूमिचारी और स्निग्ध रुचिवाला माना गया है ।

  • साफ। पुं०१. अग्मि। आग। २. हमारे सौर ग्रह का एक प्रमुख तथा बहुत चमकीला ग्रह जो कभी कभी दिन के प्रकाश में भी दिखाई देता है तथा जो पुराणानुसार दैत्यों का गुरु कहा गया है। विशेष-यह सूर्य से ६७, ०००, ००० मील दूर है। यह सूर्य का पूरा चक्कर प्राय : २०० से कुछ अधिक दिनों में लगाता है।
  • ज्येष्ठ मास , जेठ (यह कुवेर का भंडारी कहा गया है)
  • -देव-पुं० [सं० कर्म० स०] इन्द्र
  • स्वच्छ और शुद्ध सोम
  • चित्रक वृक्ष , चीता
  • सार , रस , सत
  • नर जीवों के शरीर की वह धातु जिसमें माता के अंड को गर्भित करनेवाली घटक या अणु रहते हैं , वीर्य , मनी
  • बल , सामर्थ्य , पौरुष , शक्ति ९
  • सप्ताह का छठा दिन जो बृहस्पतिवार के बाद और शनिवार से पहले पड़ता है , १० आँख की पुतली का एक रोग , फूला , फूली
  • एरंड वृक्ष , अंडी का पेड़ , रेंड़
  • स्वर्ण , सोना
  • धन , दौलत , संपत्ति
  • जल (को॰)
  • चमकीला- पन (को॰)
  • गायत्री मंत्र में आनेवाली प्रथम तीन (भूः भुवः स्वः) व्याहृतियाँ (को॰)
  • वशिष्ठ के एक पुत्र का नाम (को॰)
  • तीसरे मनु के एक पुत्र का नाम (को॰) १९
  • सत्कार्य , सत्कर्म (को॰)

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • धन्यवाद, कृतज्ञता प्रकाश, जैसे,—खुदा का शुक्र है
  • उपकार मानना, कृतज्ञताज्ञापन, धन्यवाद, कृतज्ञता, शुक्रगुज़ारी

शुक्र के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • semen
  • (the planet) Venus
  • Friday
  • thanks, (an expression of gratitude)
  • see शुक्राचार्य

शुक्र के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे० 'वीर्य' , पुरुष शरीर की सप्त धातुओं में सर्वप्रधान धातु ; दैत्य गुरु ; सप्ताह के के एक दिन का नाम , शुक्रवार ; अग्नि ; बल

विशेषण

  • चमकीला, उज्वल

शुक्र के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सप्ताहक छठम दिन
  • एक ग्रह
  • वीर्य

Noun

  • Friday.
  • morning star, Planet Venus.
  • semen.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा