शुल्क

शुल्क के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शुल्क के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी वस्तु के उत्पादन या आयात-निर्यात पर सरकार द्वारा लिया जाने वाला कर; (टैक्स)
  • वह धन जो कन्या का विवाह करने के बदले में उसका पिता वर के पिता से लेता है

    विशेष
    . शास्त्र में इस प्रकार का धन या शुल्क लेने का बहुत अधिक निषेध किया गया है ।

  • विवाह के समय दिया जाने वाला दहेज , दायजा , वैवाहिक उपहार
  • बाजी , शर्त
  • किराया , भाड़ा
  • मूल्य , दाम
  • वह धन जो किसी कार्य के बदले में लिया या दिया जाय , फीस , जैसे,—प्रवेश शुल्क
  • फायदा , लाभ
  • किसी सौदे को पक्का करने के लिये दिया गया अग्रिम धन
  • दूल्हे द्वारा दुलहिन को दो हुई भेंट
  • श्वान
  • कर , टैक्स , महसूल

शुल्क के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

शुल्क के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • fee
  • subscription
  • duty

शुल्क के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • किराया , भाड़ा , चुंगी

शुल्क के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मासुल, भाड़ा, फीस, बोनि, पारिश्रमिक
  • मूल्य
  • अंशदान

Noun

  • fee, service charge. fare.
  • price.
  • subscription.

अन्य भारतीय भाषाओं में शुल्क के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

महसूल - محصول

फ़ीस - فیس

चंदा ख़ुश्क - چندہ خشک

पंजाबी अर्थ :

मसूल - ਮਸੂਲ

कर - ਕਰ

फीस - ਫੀਸ

चंदा - ਚੰਦਾ

गुजराती अर्थ :

दाम - દામ

किंमत - કિંમત

भाव - ભાવ

फी - ફી

फाळो - ફાળો

कोंकणी अर्थ :

कर

फी

वर्गणी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा