शुष्क

शुष्क के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शुष्क के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • dry/dried
  • withered, parched
  • arid
  • emaciated
  • tedious (as शुष्क कार्य)
  • prosaic
  • unfeeling
  • hard

शुष्क के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसमें किसी प्रकार की नमी या गीलापन न रह गया हो, जो किसी प्रकार सुखा लिया गया हो, आर्द्रता-रहित, सूखा, खुश्क
  • जिसमें जल या और किसी तरल पदार्थ का व्यवहार न किया गया हो
  • जिसमें रस का अभाव हो, नीरस, रसहीन
  • जिससे मनोरंजन न होता हो, जिसमें मन न लगता हो
  • जिसका कुछ परिणाम न निकलता हो, निरर्थक, व्यर्थ
  • जिसमें सौहार्द्र आदि कोमल मनोवृत्तियाँ न हों, स्नेह आदि से रहित, निर्मोही
  • जो बिलकुल पुराना और बेकाम हो गया हो, जीर्ण-शीर्ण
  • निराधार, निष्कारण
  • झुर्रीदार, सिकुड़नवाला
  • कृश

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काला अगर, कालागुरु
  • कोई भी सूखी हुई वस्तु या पदार्थ

शुष्क के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

शुष्क के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • सूखा, नीरस

शुष्क के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • सुखाएला
  • नीरस, सारहीन

Adjective

  • dry.
  • insipid, bore, arid.

अन्य भारतीय भाषाओं में शुष्क के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सुक्का - ਸੁੱਕਾ

बेमज़ा - ਬੇਮਜ਼ਾ

गुजराती अर्थ :

शुष्क - શુષ્ક

सूकुं - સૂકું

नीरस - નીરસ

अरसिक - અરસિક

उर्दू अर्थ :

ख़ुश्क - خشک

कोंकणी अर्थ :

सूकें

रुक्ष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा