शूक

शूक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शूक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अन्न की बाल या सींका जिसमें दाने लगते हैं
  • यव , जौ
  • एक प्रकार का कीड़ा
  • एक प्रकार का तृण जिसे शूकड़ी कहते हैं और जो दुर्बल पशुओं के लिये बहुत बलकारक माना जाता है
  • एक प्रकार का रोग जो लिंगवर्धक औषधों के लेप के कारण होता है

    विशेष
    . इसमें लिंग पर कई प्रकार की फुसियाँ और घाव आदि हो जाते हैं । यह रोग १८ प्रकार का माना गया है । यथा- सर्षपिका, अष्ठीलिका, ग्रथित, कुंभिका, अलजी, मृदित, संमूढ- पीड़का, अधिमंथ, पुष्करिका, स्पर्शहानि, उत्तमा, शतपोनका, त्वकपाक, शोणितार्बुद, मांसार्बुद, मांसपाक, विद्रधि और तिलकालक ।

  • यवादि की बाल का अगला, नुकीला भाग, टूँड़
  • रेशा या रोआँ जो नुकीला हो (को॰)
  • नोक , नुकीला अग्रभाग (को॰)
  • मृदुता , करुणा , कोमलता (को॰) ९
  • श्मश्रु , दाढ़ी (को॰)
  • शोक , दुःख (को॰)

शूक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

शूक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शुम; किसी वस्तु का तीक्ष्ण भाग-गेहूँ, धान आदि अन्न के लम्बे दानों की नोक (ने०बृ०को०)

शूक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सूङ (बालिमे)
  • काँट, खुट्टी, शगु

Noun

  • awn (of grains),
  • spike, pin; bristle of insects.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा