shuulii meaning in braj
शूली के ब्रज अर्थ
विशेषण
- शूल रोग वाला
शूली के हिंदी अर्थ
शूलि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
पीड़ा, शूल
उदाहरण
. सो सुधि भूप हिये महँ भूली । अजहूँ उठत जासु ते शूली । -
देखिए : 'सूली'
उदाहरण
. नाहक नर शूली धरि दीन्हों । जिन बन माहिं ठगाही कीन्हों । . कौन पाप मैं ऐसो कियो । जाते मोकूँ शूली दियो ।
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
-
त्रिशूल धारण करनेवाले, शिव, महादेव
उदाहरण
. शृंगी शूली धूरजटी, कुंडलीश त्रिपुरारि । वृषा कपर्दी मानहर, मृत्युंजय कामारि । - शिव; शंकर
- खरगोश, शशक, खरहा
- भालाबरदार; खरहा
- शूलरोग से पीड़ित व्यक्ति, वह जिसे शूलरोग हुआ हो
- लोहे आदि का वह नुकीला डंडा या इसी तरह की कोई और चीज जिसपर बैठा या लटकाकर प्राचीनकाल में अपराधियों को प्राणदंड दिया जाता था
-
एक नरक का नाम
उदाहरण
. तेरहों शूली नरक कहावै । शूली सम दुख तामे पावै । जो नर पाप करै अधिकाई । करि शिकार मृग मारै जाई । . काहू को शस्त्रन ते मारै । तेहि यम शूली नरक में डारै । - कुंतधारी व्यक्ति, वह जो शूल धारण किए हो
-
एक प्रकार की घास , शूलीपत्री
विशेष
. इस घास को पशु बड़े चाव से खाते हैं और इसका व्यवहार औषध रूप में भी होता है । वैद्यक के अनुसार यह किंचित उष्ण गुरु, बलकारक, पित्त तथा दाहनाशक और गौओं तथा भैसों का दूध बढ़ानेवाली मानी जाती ।
विशेषण
- शूल रोग से ग्रस्त
- शूल या कुंत धारण करने वाला
शूली के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएशूली के मैथिली अर्थ
- देखिए : 'सूली'
शूली के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा