shuulik meaning in hindi

शूलिक

  • स्रोत - संस्कृत

शूलिक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ख़रगोश, खरहा

    उदाहरण
    . शूलिक शाकाहारी होता है।

  • सीख़ में गोदकर पकाया हुआ मांस, कबाब
  • फाँसी देने वाला, सूली देने वाला

    उदाहरण
    . इन मेघादि तीसरे मंडल के दैत्यगुरु यदि और किसी ग्रह से रूक जाँय तो पेड़ों के समूह, शबर, शूद्र, पुंड्र, पश्चिम की सीमा का अन्न, शूलिक, बनवासी, द्रविड़, समुद्र के पुरुषों का नाश हो जाता है।

  • कुक्कुट, मुर्गा
  • ब्राह्मण या क्षत्रिय की वह जारज (नाजायज़) संतति जो शूद्र से उत्पन्न हो

विशेषण

  • शूल धारण करने वाला
  • सलाख़ पर भुना हुआ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा