शून्य

शून्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शून्य के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • रिक्त , खाली, रीता; जनशून्य , निर्जन

शून्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • empty, void
  • vacant (as शून्यदृष्टि)
  • hollow
  • desolate
  • absent-minded
  • non-existent

शून्य के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह स्थान जिसमें कुछ भी न हो, खाली स्थान
  • आकाश
  • एकांत स्थान, निर्जन स्थान
  • विंदु, विंदी, सिफर
  • अभाव, राहित्य, कुछ न होना, जैसे,—तुम्हारे हिस्से में शून्य है
  • स्वर्ग
  • विष्णु
  • ईश्वर

    उदाहरण
    . कहैं एक तासों शिवे शून्य एकै । कहैं काल एकै महा विष्णु एकै । कहैं अर्थ एकै परब्रह्म जानो । प्रभा पूर्ण एकै सदा शून्य मानो ।

  • कान का एक आभूषण
  • रेखागणित में, वह छोटा गोल धब्बा जो किसी स्थान का निर्देश तो करता है पर न तो उसमें लम्बाई, चौड़ाई का होना माना जाता है और न जिसका विभाग हो सकता है
  • वह स्थान जहाँ कोई न हो
  • खुले स्थान में ऊपर की ओर दिखाई देने वाला खाली स्थान
  • धर्मग्रंथों द्वारा मान्य वह सर्वोच्च सत्ता जिसे सृष्टि का स्वामी माना जाता है

विशेषण

  • किसी वस्तु, गुण आदि से खाली या हीन
  • जिसके अंदर कुछ न हो , खाली
  • जो असत्यता से भरा हुआ हो
  • निराकार

    उदाहरण
    . रूप रेख कछु जाके नाहीं । तौ का करब शून्य के माही ।

  • जिसका कोई आकार न हो
  • जो कुछ न हो , असत्
  • विहीन , रहित , जैसे,—संज्ञाशून्य

    विशेष
    . इस अर्थ में इस शब्द का प्रयोग यौगिक शब्द बनाने में अंत में होता है । जैसे, विवेकशून्य ।

  • एकांत , निर्जन (को॰)
  • खिन्न , उदास , उत्साहहीन (को॰)
  • तटस्थ , निरपेक्ष (को॰)
  • निर्दोंष (को॰) ९
  • अर्थहीन , निरर्थक (को॰)

शून्य के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रिक्त स्थान, सारहीनता, अस्तित्व न रहना, निर्जन

शून्य के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • खाली, निराकार, बिन्दु आदि

Adjective

  • cipher, zero, vacuum etc.

शून्य के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • ख़ाली, फोक
  • निर्जन, एकान्त

Adjective

  • void, vacant, empty.
  • lonely.

शून्य के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आकाश, सिफर।

अन्य भारतीय भाषाओं में शून्य के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

खाली - ਖਾਲੀ

खाला - ਖਾਲਾ

सिफर - ਸਿਫਰ

गुजराती अर्थ :

शून्य - શૂન્ય

खाली - ખાલી

मीडुं - મીડું

उर्दू अर्थ :

ख़ला - خلاء

सिफ़्र - صفر

कोंकणी अर्थ :

रिक्त

शून्य

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा