शूर

शूर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शूर के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • वीर

Adjective

  • brave, gallant.

शूर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • valiant, brave, heroic, gallant, mighty, valorous (man)
  • a hero
  • warrior

शूर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह पुरुष जो बल या ताक़त वाला हो या साहसपूर्ण या वीरतापूर्ण कार्य करता हो, वीर, बहादुर, सूरमा
  • सूरमा; योद्धा; युद्धकुशल, भट, सिपाही
  • सूर्य
  • सिंह
  • सुअर, शूकर
  • चीता
  • शाल, साखू
  • बड़हर, लकुच
  • मसूर, मांगल्य,
  • चित्रक या चीता नामक वृक्ष
  • आक, मदार
  • कृष्ण के पितामह का नाम
  • विष्णु का एक नाम
  • जैन हरिवंश के अनुसार उत्तर दिशा के एक देश का नाम
  • श्वान, कुत्ता
  • कुक्कुट, मुर्गा

विशेषण

  • जो वीरतापूर्वक कोई काम करे, योद्धा, बहादुर, शौर्यशक्तियुक्त,

शूर के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • वीर योद्धा निडर, साहसी, पराक्रमी, शौर्यशाली, शक्ति-सम्पन्न

शूर के गढ़वाली अर्थ

शूरू

विशेषण, पुल्लिंग

  • साहसी, वीर व्यक्ति

Adjective, Masculine

  • bold, courageous, brave, a warrior.

शूर के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • वीर, बहादुर , सूरमा, योद्धा

    उदाहरण
    . बादत बड़े शूर की नाई अहि लेत हो प्राण तुम्हारे।


पुल्लिंग

  • सिपाही ; सूर्य ; सिंह ; मकर ; चीता ; बड़हर ; मसूर, ८. मदार , ९. विष्णु का एक नाम , १०. उत्तर दिशावर्ती देश विशेष , ११. दे० 'शूरसेन'

अन्य भारतीय भाषाओं में शूर के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सूरा - ਸੂਰਾ

सूरबीर - ਸੂਰਬੀਰ

गुजराती अर्थ :

शूरवीर - શૂરવીર

बहादुर - બહાદુર

उर्दू अर्थ :

शुजा - شجاع

कोंकणी अर्थ :

शूर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा