श्याम

श्याम के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

श्याम के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • आसमानी रङ्गक
  • भगवान् कृष्ण

Adjective

  • dark, light black.
  • Lord Krishna.

श्याम के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • black, dark-coloured
  • dark blue

श्याम के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • यदुवंशी वसुदेव के पुत्र जो विष्णु के मुख्य अवतारों में से एक हैं, श्रीकृष्ण का एक नाम, जो उनके शरीर के श्याम वर्ण होने के कारण पड़ा था

    उदाहरण
    . एक बार हरि निज पुर छए । हलधर जी बृंदाबन गए । यह देखत लोगन सुख पाए । जान्यो राम श्याम दोउ आए ।

  • प्रयाग के अक्षयवट का नाम
  • साँवाँ नामक धान्य
  • एक राग जो श्रीराग का पुत्र माना जाता है, यह राग उत्सवों आदि के समय गाया जाता है, और हास्य रस के लिये भी उपयुक्त होता है, इसके गाने का समय संध्या के समय १ दंड से ५ दंड तक है, इसे श्यामकल्याण भी कहते हैं

    उदाहरण
    . नित मलार जु मलार सुनाई । श्याम गुजरी पुनि भल गाई ।

  • सेंधा या समुद्री नमक
  • धतुरा
  • विधारा
  • मेघ, बादल
  • दौना का क्षुप, दमनक,
  • एक प्रकार का तृण, गधतृण
  • गोल मिर्च, छोटी या काली मिर्च
  • पीलू वृक्ष
  • कोयल, कोकिल
  • प्राचीन काल का एक देश जो कन्नौज के पश्चिम ओर था
  • स्याम नामक देश, वि॰ दे॰ 'स्याम'
  • काला रंग
  • गहरा हरा रंग

विशेषण

  • काला और नीला मिला हुआ (रंग), गहरा हरा
  • काला, साँवला

    उदाहरण
    . अमी हलाहल मद भरे, श्वेत श्याम रतनार । जियत मरत झुकि झुकि परत, जेहि चितवत एक बार । (शब्द॰) । ३

  • धूसर, भूरा
  • विवर्ण, उदास, जैसे, श्याम मुख

श्याम के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

श्याम के गढ़वाली अर्थ

श्याम'

संज्ञा, पुल्लिंग

  • श्रीकृष्ण का एक नाम

विशेषण

  • सांवला |

Noun, Masculine

  • one of many names of Sri Krishna.

Adjective

  • dark complexioned.

श्याम के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • काला , साँवला
  • श्रीकृष्ण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा