सी

सी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • feminine form of सा meaning-like, similar, resembling, identical with, etc

सी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • सम , समान , तुल्य सदृश , जैसे,—वह स्त्री बावली सी है

    उदाहरण
    . मूरति की सूरति कही न परै तुलसी पै जानै सोई जाके उर कसकै करक सी । तुलसी (शब्द॰) । . दुरै न निघरघटौ दिए रावरी कुचाल । विष सी लागति है बुरी हँसी खिसी की लाल । . सरद चंद की चाँदनी मंद परति सी जाति ।

  • किसी बिशप के धर्मप्रदेश का वह स्थान जहाँ उसका प्रधान गिरजाघर स्थित होता है

    उदाहरण
    . आपलोग सी में एकत्रित होइए ।

  • ० = सीमा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह शब्द जो अत्यंत पीड़ा या आनंद रसास्वाद के समय मुँह से निकलता है, शीत्कार, सिसकारी

    उदाहरण
    . 'सी' करनवारी सेद सीकरन वारी रति सी करन कारी सो बसीकरनवारी है ।

  • अत्यधिक पीड़ा या प्रसन्नता की स्थिति में मुँह से निकलने वाला शब्द; सीत्कार
  • वह शब्द जो अत्यंत पीड़ा, प्रसन्नता या रसास्वाद के समय मुंह से निकलता है

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बीज की बोआई
  • सरदा (फल)

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शीत, दे॰ 'सीउ'

    उदाहरण
    . माह मास सी पड़यो अतिसार ।

सी से संबंधित मुहावरे

  • अपनी सी

    अपने भरसक , जहाँ तक अपने से हो सके, वहाँ तक

सी के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सि, सिया, सोता, बल, हल चलाते समय धरती को चीरते हुए जो रेखा बनती है वह 'सी' कहलाती है; शी वहसिय, सिया आदि रूप भी प्रचलित है

सी के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • समान, तुल्य, भांति, तरह
  • पानी जैसी पतली, धुंए की भांति हल्की

Adjective

  • resembling, like, similar to.

    उदाहरण
    . पाणि सी पथळि, धुंआ सी हल्कि

सी के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • स्त्री. समान, तुल्य, बराबर

सी के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • सिलाई करना , तागना , तुरपना

विशेषण

  • समान , सम , तुल्य , सदृश

    उदाहरण
    . पावक जठर जरन नहि दीन्हौ, कंचन सी मम देह करी।

  • सीत्कार

    उदाहरण
    . सी करती रति में बसी करति प्यारे कों।

सी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • 'सी-सी' शब्द, सिसकारने का शब्द

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा