siijhana meaning in hindi

सीझना

  • स्रोत - संस्कृत

सीझना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आँच या गरमी पाकर गलना पकना, चुरना, जैसे,—दाल सीझना, रसोई सीझना
  • आँच या गरमी से मुला- यम पड़ना, ताव खाकर नरम पड़ना
  • सिद्ध होना

    उदाहरण
    . सबद बिंदौ अबधू सबद बिंदौ सबदे सीझंत काया ।

  • सूखे हुए चमड़े का मसाले आदि में भींगकर मुलायम होना
  • ताप या कष्ट सहना, क्लेश झेलना
  • कायक्लेश सहना, तप करना, तपस्या करना

    उदाहरण
    . एइ वहि लागि जनम भरि सीझा । चहै न औरहि, ओही रीझा । . गनिका गीध अजामिल आदिक लै कासी प्रयाग कब सीझे ।

  • सरदी से गलना, बहुत ठंढ खाना
  • ऋण का निबटारा होना
  • मिलने के योग्य होना, प्राप्तव्य होना, जैसे,— (क) बयाना हुआ और तुम्हारी दलाली सीझी, (ख) वह मकान रेहन रख लोगे तो १) सैकड़े का व्याज सीझेगा

सीझना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा