सीला

सीला के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सीला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनाज के वे दाने जो फसल कटने पर खेत में पड़े रह जाते हैं जिन्हें तपस्वी या गरीब लोग चुनते हैं, सिल्ला

    उदाहरण
    . विष समान सब विषय बिहाई । बसै तहाँ सीला बिनि खाई। . कविता खेती उन लई सीला बिनत मजूर।

  • खेत में गिरे दानों को चुनकर निर्वाह करने की मुवियों की वृत्ति

    उदाहरण
    . सीला का प्रचलन अब लगभग समाप्त हो गया है।


विशेषण

  • सील या नमी युक्त, भीगा हुआ, गीला, आर्द्र, तर, नम

    उदाहरण
    . बरसात में चारों तरफ़ सीली दीवारें दिखाई पड़ती हैं। . सीले मकान के अंदर से अज़ीब सी गंध आ रही थी।

सीला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सीला के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • फसल का वह भाग जो काटते समय खेत में ही गिर जाता है; इसे बाद में गरीब लोग बीन ले जाते हैं; तुल० “सीला बिनत मजूर"

सीला के कन्नौजी अर्थ

सिला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फसल का वह भाग जो काटते-बीनते समय खेत में गिर जाता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा