siimit meaning in hindi
सीमित के हिंदी अर्थ
विशेषण
- उचित सीमा के अंदर का
- जो व्यापक न हो
- जिसका सीमांकन हुआ हो या जिसकी सीमा निर्धारित कर दी गयी हो या अंकित कर दी गई हो
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जिसकी सीमाएँ हों; एक निश्चित विस्तार या सीमा तक; मात्रा में नियत
प्रत्यय
- जिसका प्रभाव या विस्तार एक निश्चित सीमा के अन्तर्गत हो; राजनीति शास्त्र में जिसपर सांविधानिक बंधन लगे हों, परम ' का विरुद्धार्थक, (लिमिटेड) जैसे-सीमित राज्य-तंत्र
- सीमाओं से बँधा हुआ
सीमित के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसीमित के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- restricted, limited, bounded
- qualified
सीमित के मैथिली अर्थ
विशेषण
- परिमित
Adjective
- limited.
अन्य भारतीय भाषाओं में सीमित के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
सीमित - ਸੀਮਿਤ
गुजराती अर्थ :
सीमित - સીમિત
उर्दू अर्थ :
मह्दूद - محدود
कोंकणी अर्थ :
मर्यादीत
सीमित के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा