सींग

सींग के अर्थ :

सींग के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • खुरवाले कुछ पशुओं के सिर के दोनों ओर शाखा के समान निकले हुए कड़े नुकीले अवयव जिनसे वे आक्रमण करते हैं , विषाण , जैसे,—गाय के सींग, हिरन के सींग

    विशेष
    . सींग कई प्रकार के होते है और उनके योजना भी भिन्न भिन्न उपादानों की होती है । गांय, भैंस आदि के पोले सींग ही असली सींग हैं जो अंडधातु और चूने आदि से संघटित तंतुओं के योग से बने होते हैं और बराबर रहते हैं । बार���सिंगों के सींग हड्डी के होते हैं और हर साल गिरते और नए निकलते हैं ।

  • सींग का बना एक बाजा जो फूँककर बजाया जाता है , सिंगी

    उदाहरण
    . सींग बजावत देखि सुकवि मेरे दृग अँटके ।

  • पुरुष की इंद्रिय (बाजारू)

सींग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सींग से संबंधित मुहावरे

सींग के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की मछली
  • गाय, बैल आदि पशुओं के सिर के दोनों ओर निकली हुई नुकीली शाखा, श्रृंग. 2. अगूठा, सिंगट्टा

सींग के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाय, बैल, भैंसे, मेढ़े हिरन आदि के सिर के दोनों ओर निकली हुई कड़ी नुकीली शाखा जैसी चीज जिससे बे दूसरे प्राणियों पर आघात करते हैं, शृंग, विषाण, सींग का बना हुआ बाजा, सींगी

सींग के गढ़वाली अर्थ

  • सींग, खुरवाले पशुओं के सिर में जोड़ी में उगने वाले कठोर व नुकीले अवयव, विषाण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पशुओं के सींग

  • horn.

Noun, Masculine

  • horn.

सींग के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • पशुओ के माथे पर का सिंग

सींग के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • श्रृंग, पशुओं के विषाप,

सींग के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • शृंग , विषाण , सींघ

    उदाहरण
    . नील खुर अरु अरुन लोचन सेत सींग सुहाइ ।

सींग के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • खुरवाले कुछ पशुओं के सिर के दोनों ओर निकला नुकीला अवयव; सींग का बना बाजा जिसे फूंक कर बजाते हैं, सिंगी, सींग का या सींगनुमा नली जिससे जर्राह शरीर से गंदा खून निकालते हैं

सींग के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पशुक शृङ्ग

Noun

  • horn.

सींग के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शृंग, सिंग।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा