siir meaning in awadhi
सीर के अवधी अर्थ
- स्वयं जोता हुआ खेत
सीर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- self cultivated land
सीर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- चौपायों का एक संक्रामक रोग
- रक्त की नाड़ी , रक्त की नली
- हल
- पानी की काट, (लश॰)
- हल जोतने वाले बैल
- सूर्य, प्रभाकर
- अर्क, आक का पौधा
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह जमीन जिसे भू- स्वामी या जमींदार स्वयं जोतता आ रहा हो, अर्थात् जिसपर उसकी निज की खेती होती आ रही हो
- वह जमीन जिसकी उपज या आमदनी कई हिस्सेदारों में बँटती हो
- साझा , मेल
संस्कृत ; विशेषण
-
ठंढ़ा, शीतल
उदाहरण
. सीर समीर धीर अति सुरभित बहत सदा मन भायो ।
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- लशुन, लहसुन
सीर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसीर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसीर से संबंधित मुहावरे
सीर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह भूमि जिसको भूस्वामी स्वयं बहुत दिनों से जोतता चला आता है
संज्ञा, पुल्लिंग
- हल, हल जोतने वाला बैला, सूर्य, आक या मदार का पौधा
सीर के कन्नौजी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- वह जमीन जिसे जमींदार खुद जोतता हो और जिसमें उसे कुछ खास हक हासिल हो
सीर के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- स्रोत, पानी का सोता, पहाड़ के भीतर से निकलने वाली पानी की पतली धारा; जमींदार की अपनी जोत की खेती की जमीन (नेवृ० को०)
सीर के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कृषि भूमि जिसे मालिक या किसान खुद बोता-कमाता है
Noun, Masculine
- the land which is directly cultivated by the owner.
सीर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लंबी खेती वह भूमि जिसके उसका मालिक आप जोतना हो, खुद काश्ती
सीर के ब्रज अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- ठंडा ; निर्बल
- सूर्य ; अकं ; फल
-
साझा, हिस्सेदारी
उदाहरण
. सूरज भष लैवे अब अपनी मानहुँ लेत निबेरे
सीर के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह ज़मीन जिस पर बड़ा किसान स्वयं खेती करता है;
उदाहरण
. जमींदार भीरे सीर होत रहे।
Noun, Masculine
- self- farmed agricultural land.
सीर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- मूल, गाछक जड़ि
- पारिवारिक घरमे कुल-देवताक पूजाक उँचगर स्थान, पीड़ी
Noun
- root of plant.
- rostrum of family deity in a corner of dwelling house.
सीर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा