सीसा

सीसा के अर्थ :

सीसा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक मूल धातु जो बहुत भारी और नीलापन लिए काले रंग की होती है

    विशेष
    . आधुनिक रसायन में यह मूल द्रव्यों में माना गया है । यह पीटने से फैल सकता है, और तार रूप में भी हो सकता है, पर कुछ कठिनता से । इसका रंग भी जल्दी बदला जा सकता है । इसकी चद्दरें, नलियाँ और बंदूक की गोलियाँ आदि बनती हैं । इसका घनत्व ११ ।३७ और परमाणुमान २०६ ।४ है । सीसा दूसरी धातुओं के साथ बहुत जल्दी मिल जाता और कई प्रकार की मिश्र धातुएँ बनाने में काम आता है । छापे के टाइप की धातु इसी के योग से बनती है ।


फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'शीशा'

सीसा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सीसा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक मूल धातु जो बहुत भारी होता है जिसका रंग नीलापन लिए काला होता है

सीसा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • शीशा, आईना

सीसा के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • काँच. 2. आइना

सीसा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • शीशा

सीसा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काँच की बड़ी बोतल

सीसा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दर्पण;

    उदाहरण
    . सीसा में मुँह देख।

  • फसल की बाली;

    उदाहरण
    . सीसा मीस द।

Noun, Masculine

  • mirror.
  • crops ear corn.

सीसा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • एक पारदर्शी वजनी धातु, कांच; आइना, ऐनक; फसलों की अपुष्ट दानों वाली बाली; मकई के बाल के अपुष्ट दाने जो दुद्धा भी न हुए हों

सीसा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • काच
  • एक धातु, राङ

Noun

  • glass.
  • lead.

सीसा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शीशा, बोतल, एक प्रकार का तरल एवं कीमती धातु, काँज।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा