सीठी

सीठी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सीठी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • dregs

सीठी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फल, फूल पत्ते आदि का रस निकल जाने पर बचा हुआ निकम्मा अंश, वह वस्तु जिसका रस या सार निचुड़ गया हो, खूद, जैसे,—अनार की सीठी, भाँग की सीठी, पान की सीठी
  • निस्सार वस्तु, सारहीन पदार्थ
  • नीरस वस्तु, फीकी चीज

स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'सीठा'

सीठी के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • बिना चीनी या मिठाई की, फीकी

सीठी के बघेली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • चटनी सा होना, भिगोयी दाल की पीठी, कुचलकर विकृत जाना

सीठी के मैथिली अर्थ

  • दे. सिट्ठी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा