sik.Dii meaning in braj
सिकड़ी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- लोहे की जालोदार अंगीठी
सिकड़ी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a chain
सिकड़ी के हिंदी अर्थ
सकड़ी
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किवाड़ की कुडी, साँकल, जंजीर
- ज़ंजीर; शृंखला
- जंजीर के आकार का सोने का गले में पहनने का गहना
- दरवाज़ा बंद करने के लिए उसमें लगाई जाने वाली साँकल
- सिकरी
- करधनी, तागड़ी
- गले में पहना जाने वाला ज़ंजीर के आकार का एक आभूषण
- वह बरतन जिसमें दूध दूहा जाता है
- चारपाई में लगी हुई वह दाँवनी जो एक दूसरी में गूँथ कर लगाई जाती है
- एक में एक गूँथी हुई ज़ंजीर जैसी कोई रचना
- धातु की कड़ियों की लड़ी
- किवाड़ में लगा वह जंजीरनुमा उपकरण जो किवाड़ बंद करने के लिए कुंडे में फँसाया जाता है
- किवाड़ बन्द करने के लिए उसमें लगाई जानेवाली जंजीर, साँकल
- जंजीर, श्रृंखला
सिकड़ी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसिकड़ी के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- दे 'सिकरी'
सिकड़ी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- शृङ्खला, जिंजीर
- गहना
Noun
- chain.
- an ornament.
सिकड़ी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा