सिक्का'

सिक्का' के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

सिक्का' के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शक्ल-सूरत, चेहरे की बनावट; रुपया, पैसा
  • नाक नक्श, शक्ल- सूरत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पूर्वजों या पितरों कि स्मृति में रखा गया चिन्ह जो सामान्यतः गोल पत्थर के रूप में होता है, चिन्ह, प्रतीक |
  • मृतक की स्मृति में प्रतीक स्वरूप पितरकूड़ी में लिंग बास रखना
  • मुद्रा, रुपया-पैसा; धाक, अधिकार, प्रभुत्व

Noun, Masculine

  • likeness, shape of face, appearance; coins.

    उदाहरण
    . सिक्का मुजरा


Noun, Masculine

  • mark or a symbol in the form of manes in the ancestral home; memento in the form of stone.

    उदाहरण
    . सिक्का रखण-

  • coin; right, fame, influence.

सिक्का' के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a coin, coinage
  • lead

सिक्का' के हिंदी अर्थ

सिक्का

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुहर , मुद्रा , छाप , ठप्पा
  • रुपए, पैसे आदि पर की राजकीय छाप , मुद्रित चिह्न
  • राज्य के चिह्न आदि से अंकित धातु खंड जिसका व्यवहार देश के लेन देन में हो , टकसाल में ढला हुआ धातु का टुकड़ा जो निर्दिष्ट मूल्य का धन माना जाता है , रुपया, पैसा, अशरफी आदि , मुद्रा
  • पदक , तमगा
  • माल का वह दाम जिसमें दलाली न शामिल हो , (दलाल)
  • मुहर पर अंक बनाने का ठप्पा
  • नाव के मुँह पर लगी एक हाथ लंबी लकड़ी
  • लोहे की गावदुम पतली नली जिससे जलती हुई मशाल पर तेल टपकाते हैं
  • वह धन जो लड़की का पिता लड़के के पिता के पास सगाई पक्की होने के लिये भेजता है

सिक्का' के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सिक्का' से संबंधित मुहावरे

सिक्का' के अवधी अर्थ

सिक्का

संज्ञा

  • सिक्का

सिक्का' के कन्नौजी अर्थ

सिक्का

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिक्का

सिक्का' के बुंदेली अर्थ

सिक्का

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धातु निर्मित मुद्रा, प्रभाव, धाक

सिक्का' के मगही अर्थ

सिक्का

संज्ञा

  • दे 'सिकहर'
  • राजकीय छाप से मुद्रित चिह्न वाला टकसाल में ढला हुआ धातु का टुकड़ा जिसका मूल्य उस पर मुद्रित रहता है; रुपया, पैसा, मुद्रा; धाकं, रोब सिकहर, छींका

सिक्का' के मैथिली अर्थ

सिक्का

संज्ञा

  • धातुमुद्रा
  • दे. सीक, 3.नाओ बनएबामे पेनीक पहिल पटरी

Noun

  • coin.
  • the first bottom plank in ship-building.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा