सिकता

सिकता के अर्थ :

सिकता के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पत्थर का वह बहुत ही महीन चूर्ण जो वर्षा के जल के साथ आकर नदियों के किनारे जम जाता या ऊसर ज़मीनों और रेगिस्तानों में भरा हुआ मिलता है, रेत, बालू

    उदाहरण
    . बारि मथे घृत होइ बरु सिकता ते बरु तेल। बिनु हरि भजन न भव तरिअ यह सिद्धांत अपेल।

  • रेतीली भूमि, बलुई ज़मीन
  • चीनी, शर्करा
  • प्रमेह का एक भेद, अश्मरी, पथरी
  • लोणिका या लोनी नामक शाक

सिकता के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सिकता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • sand, sandy soil

सिकता के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बालू बलई भूमि

सिकता के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • बालू , रेत , बालुका; पथरी रोग ; चीनी ; लौना शाक

सिकता के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • बालू, रेत; बलुआही जमीन; कम उपजाऊ जमीन जिसमें मिट्टी कम और बालू अधिक हो

सिकता के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बालु

Noun

  • sand.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा