सिल

सिल के अर्थ :

सिल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शिला, चट्टान 2. मसाला आदि पीसने की पत्थर की आयताकार पटिया

सिल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a stone-slab on which spices etc. are ground

सिल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पत्थर , चट्टान , शिला

    उदाहरण
    . धोवैं नीर उडप पग धरजै, रज सिल उठी, किसू वनदार ।

  • पत्थर की बनी हुई एक प्रकार की चौकोर या लंबोतरी पटिया जिसपर बट्टे से मसाला आदि पीसते हैं

    उदाहरण
    . गीता सिल पर भीगी दाल पीस रही है।

  • पत्थर का गढ़ा हुआ चौकोर टुकड़ा जो इमारतों में लगता है , चौकोर पटिया, सिल्ली
  • काठ की पटरी जिसपर दबाकर रूई की पूनी बनाई जाती है

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कटे हुए खेत में गिरे अनाज चुनकर निर्वाह करने की वृत्ति, देखिए : 'शिल', 'शिलोंछ'

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बलूत की जाति का एक पहाड़ी पेड़ जो हिमालय पर होता है, बंज, मारू
  • एक प्रकार का बांस जो पूरबी बंगाल की ओर होता है

सिल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सिल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिला, पत्थर, हल्दी- मसाला पीसने का पत्थर

सिल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शिला, पत्थर; एक चपटा पत्थर जिस पर मसाला आदि पीसा जाता है

Noun, Feminine

  • a rock, a average size flat stone on which spices etc. are ground, a flag stone.

सिल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मसाला पीसने का पत्थर

सिल के मगही अर्थ

सिलउटा, सिलबट्टा

अरबी ; संज्ञा

  • पत्थर; मसाला आदि पीसने का पत्थर का समतल साधन; बढ़ई, लोहार आदि का औजार पजाने का पत्थर का साधन; किसी धातु आदि का चौकोर खंड; खेत का ढेला फोड़ने की चौकी

  • चटनी आदि पीसने का चौरस पत्थर का साधन, सिल, सिल और बट्टा

  • सिल और पाटी, सिलौट तथा लोढ़ा

सिल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • काठक पैघ आ मोट खण्ड, ढेङ

Noun

  • block of wood, trunk of tree. Cf गोटना, ठहुरी, झाँखी।

सिल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • शिला, पत्थर का लम्बा टुकड़ा जिस पर मसाले आदि पीसे जाते हैं।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा