sil meaning in kannauji
सिल के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शिला, चट्टान 2. मसाला आदि पीसने की पत्थर की आयताकार पटिया
सिल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a stone-slab on which spices etc. are ground
सिल के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
पत्थर , चट्टान , शिला
उदाहरण
. धोवैं नीर उडप पग धरजै, रज सिल उठी, किसू वनदार । -
पत्थर की बनी हुई एक प्रकार की चौकोर या लंबोतरी पटिया जिसपर बट्टे से मसाला आदि पीसते हैं
उदाहरण
. गीता सिल पर भीगी दाल पीस रही है। - पत्थर का गढ़ा हुआ चौकोर टुकड़ा जो इमारतों में लगता है , चौकोर पटिया, सिल्ली
- काठ की पटरी जिसपर दबाकर रूई की पूनी बनाई जाती है
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- कटे हुए खेत में गिरे अनाज चुनकर निर्वाह करने की वृत्ति, देखिए : 'शिल', 'शिलोंछ'
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- बलूत की जाति का एक पहाड़ी पेड़ जो हिमालय पर होता है, बंज, मारू
- एक प्रकार का बांस जो पूरबी बंगाल की ओर होता है
सिल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसिल के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शिला, पत्थर, हल्दी- मसाला पीसने का पत्थर
सिल के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शिला, पत्थर; एक चपटा पत्थर जिस पर मसाला आदि पीसा जाता है
Noun, Feminine
- a rock, a average size flat stone on which spices etc. are ground, a flag stone.
सिल के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मसाला पीसने का पत्थर
सिल के मगही अर्थ
सिलउटा, सिलबट्टा
अरबी ; संज्ञा
- पत्थर; मसाला आदि पीसने का पत्थर का समतल साधन; बढ़ई, लोहार आदि का औजार पजाने का पत्थर का साधन; किसी धातु आदि का चौकोर खंड; खेत का ढेला फोड़ने की चौकी
- चटनी आदि पीसने का चौरस पत्थर का साधन, सिल, सिल और बट्टा
- सिल और पाटी, सिलौट तथा लोढ़ा
सिल के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- काठक पैघ आ मोट खण्ड, ढेङ
Noun
- block of wood, trunk of tree. Cf गोटना, ठहुरी, झाँखी।
सिल के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- शिला, पत्थर का लम्बा टुकड़ा जिस पर मसाले आदि पीसे जाते हैं।
सिल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा