silaa.ii meaning in english
सिलाई के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- (the act or process of) sewing/stitching
- stitching charges
सिलाई के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सीने का काम, सूई का काम
- सीने का ढंग, सीने की क्रिया, तरीका या भाव, जैसे,—इस कोट की सिलाई अच्छी नहीं है
-
सीने की मज़दूरी या पारिश्रमिक
उदाहरण
. दर्ज़ी सलवार और कमीज़ की सिलाई अस्सी रुपए माँग रहा है । - टाँका, सीवन
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक कीड़ा जो प्रायः ऊख या ज्वार के खेतों में लग जाता है, इसका शरीर भूरापन लिए हुए गहरा लाल होता है
सिलाई के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअन्य भारतीय भाषाओं में सिलाई के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
सुआई - ਸੁਆਈ
गुजराती अर्थ :
सिलाई - સિલાઈ
सीवण - સીવણ
टांको - ટાંકો
उर्दू अर्थ :
सिलाई - سلائی
कोंकणी अर्थ :
शिवप
शिवण
शिलाय
सिलाई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा